श्रीनगर।अपर जिलाधिकारी पौड़ी/सचिव जिला विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में श्रीनगर तहसील में ऑनलाइन भवन मानचित्र/ कंपाउडिंग के संबंध में कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में आर्किटैक्ट और लाइसेंस होल्ड(धारकों) को भी आमंत्रित किया गया था। साथ ही लोगों को सभी प्रकार के आवासीय मानचित्रों को ऑनलाइन आवेदन और अप्रुअल करवाने की जानकारी दी गयी।
अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने कहा कि जिन लोगों द्वारा पूर्व में बिना मानचित्र स्वीकृत के अवैध निर्माण किये थे वे भी चालानी पत्रावलियों आदि का ऑनलाइन निस्तारण करवाएं तथा ऑनलाइन माध्यम से ही मानचित्र स्वीकृत करवाएं। कैम्प में बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध निर्माण के तहत जिन पर चालानी कार्यवाही की गयी थी वे भी उपस्थित थे तथा उन सभी को मानचित्र/कंपाउडिंग की समस्त प्रक्रियाओं को ऑनलाइन संपादित करने को कहा गया।