विनीत कसवाल ,उत्तरकाशी
उत्तरकाशी।पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है विश्व प्रसिद्ध धाम यमुनोत्री के पास पहाड से भारी भुइस्खलन से यमुनोत्री धाम के पास सोमवार की रात को घोड़ा पड़ाव के पास अचानक पहाडी से गिरते झरने में उफान आ गया जिससे पानी के साथ भारी बोल्डर भी गिरने लगे तीर्थ पुरोहित गिरीश उनियाल और अनु उनियाल ने जानकारी साझा करते हुये बताया कि , अचानक झरने के बहाव से अफरातफरी का माहौल हो गया था रात में पाहाडी से गिरते बोल्डर्स की आवाज और तेज पानी के बहाव से मंदिर में रह रहे लोग काफी डर गए थे घोंडा पड़ाव के पास बोल्डर्स से काफी नुकसान हुवा है जिससे बेरिकेटिंग टूट गयी है मंदिर को जाने वाला रास्ता भी टूट गया है लोग खतरनाक हुए रास्ते से आवाजाही कर रहे है ।
घोड़ो से यमुनोत्री धाम को जाने वाला समान जान जोखिम में डाल कर पंहुचाया जा रहा है ऊपर से पहाड़ टूटने का भय तो नीचे यमुना नदी का तेज बहाव।
रास्ता कंही नही दिख रहा है फिर भी लोग भारी भरकम बोल्डर्स के ऊपर से आवाजाही कर रहे है।