रुद्रप्रयाग । जनपद के अंतर्गत खनन प्रभावित क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला खनिज न्यास की बैठक आयोजित की गई। जिसके लिए जनपद में बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए खनिज न्यास फंड से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के निर्माण एवं अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्माण कार्यों एवं क्रय की जाने वाली सामग्री के लिए 4 करोड़ 2 लाख 19 हजार की धनराशि प्रस्तावित की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, विद्युत, पेयजल, समाज कल्याण, सिंचाई आदि विभागों द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्रों में जो भी निर्माण कार्यों एवं मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए इस संबंध में संबंधित विभागों द्वारा प्रस्ताव जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जनपद के खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों के लिए 4 करोड़ 2 लाख 19 हजार की धनराशि प्रस्तावित की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए जिस कार्य के लिए धनराशि प्रस्तावित की जा रही है उसके लिए प्राथमिकता एवं समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें एवं जो भी सामग्री क्रय की जानी है उसे जैम के माध्यम से क्रय करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए खनन प्रभावित क्षेत्रों में अवस्थित चिकित्सालयों में निर्माण कार्यों एवं सामग्री उपकरण क्रय के लिए 43 लाख 28 हजार की धनराशि प्रस्तावित की गई है। महिला बाल विकास द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 12 लाख 62 हजार की धनराशि प्रस्तावित की गई है। राजकीय महाविद्यालय जखोली में ई लर्निंग एक स्मार्ट क्लास व फर्नीचर उपकरण क्रय के लिए 20 लाख 83 हजार की धनराशि प्रस्तावित की गई हैं। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के फर्नीचर हेतु 20 लाख तथा स्मार्ट क्लास निर्माण व प्रयोग शाला निर्माण के लिए 55 लाख 95 हजार की धनराशि प्रस्तावित किए गए हैं। खनन प्रभावित क्षेत्रों में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में किए जाने वाले निर्माण कार्यों एवं सामग्री क्रय करने के लिए 1 करोड़ 59 लाख 85 हजार की धनराशि प्रस्तावित की गई है तथा प्राथमिक विद्यालयों में निर्मार्ण कार्यों एवं सामग्री क्रय करने के लिए 14 लाख 46 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है। केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में निर्माण कार्यों एवं फर्नीचर उपकरण हेतु 32 लाख 38 हजार की धनराशि प्रस्तावित की गई है। तथा समाज कल्याण विभाग को 3 लाख 33 हजार, केदारनाथ सिंचाई विभाग को 9 लाख 87 हजार, विद्युत विभाग को 19 लाख 61 हजार की धनराशि प्रस्तावित की गई है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, जखोली परमानंद राम, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चैधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी. के. शुक्ला, भू-वैज्ञानिक डाॅ. दीपक हटवाल, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैली प्रजापति, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम नवल कुमार, सिंचाई पीएस बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।