रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में सिक्खों के पाँचवें गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के अवसर पर नैनीताल में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरु ग्रन्थ साहिब की झांकी सजाई गई थी। गुरूदारे को भी आकर्षक रुप से सजाया गया था।
नगर कीर्तन मल्लीताल गुरूदारे से शुरू हो कर माल रोड होता हुआ तल्लीताल जाकर पुनः गुरूदारे पहुंचा। जहां जगह जगह नगर कीर्तन के लोगों के लिए ठंडा पेयजल उपलब्ध किया जा रहा था।
नगर कीर्तन के दौरान सिक्ख समुदाय द्वारा रास्ते को पूरी तरह साफ किया जा रहा था। पँच प्यारे आगे चल रहे थे। उनके ऊपर पुष्पों की वर्षा की जा रही थी।इस मौके पर गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह आनन्द, महासचिव अमर प्रीत सिंह, समेत कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस मुस्तेद थी।