रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल पहुँचने पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का नैनीताल की विधायक सरिता आर्य समेत भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । इससे पूर्व मंत्री बहुगुणा का स्वागत ज्योलीकोट भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी किया गया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है । कोरोना काल में अपने घर वापसी कर चुके युवाओं को उन्हीं के क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करा उन्हें पलायन से रोकना है ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह 15 दिन के भीतर इस बाबत अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ।
सौरव बहुगुणा ने बताया कि दुग्ध और मत्स्य पालन में कार्य चल रहा है । अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना और प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है । उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य के लिए जो सपना देखा है। उसको पूरा करने के लिए स्वरोजगार उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी । उन्होंने भाजपा के बरिष्ठ नेताओं का भी शुक्रिया अदा किया।