रिपोर्ट । ललित जोशी ।
नैनीताल । जहां पूरे देश प्रदेश में नवरात्र पर्व की धूम मची हुई है । जगह जगह भजन कीर्तन आदि हो रहे हैं। वही सरोवर नगरी नैनीताल से 22 किलोमीटर दूर भीमताल रामलीला मैदान में पहली बार श्री रामसेवक मंडली द्वारा चैत की रामलीला का आयोजन इस नवरात्रि में किया जा रहा है । स्थानीय लोगों का प्रयास से और कलाकारों द्वारा अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए चैत की रामलीला का आयोजन किया गया वही कलाकारों द्वारा सुंदर अभिनय कर लोगों को इस आधुनिक युग में रामलीला देखने को मजबूर कर दिया ।
पहली बार चैत की नवरात्रि में रामलीला का आयोजन किया गया जिसमें रामलीला कमेटी द्वारा सुंदर सुंदर दृश्य दिखाइए इसी के साथ इस समय परशुराम लक्ष्मण संवाद दिखाई दिया। लोग भी बढ़-चढ़कर इस रामलीला मंचन में कलाकारों का उत्साह बढ़ा रहे हैं । रामलीला मंडली अध्यक्ष सौरभ रौतेला ने सभी राम भक्त प्रेमियों का स्वागत व अभिनन्दन किया । भक्त प्रेमियों से अपील की वह मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के मंचन से कुछ सीखें।