विकासनगर।छोटे और मझोले स्तर के व्यापारियों को विकास नगर व्यापार मंडल के गठन की चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखने पर विरोध की आवाजें पुरजोर तरीके से उठने शुरू हो गई हैं l
स्थानीय व्यापारी एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता भास्कर चुग ने छोटे और मझोले व्यापारियों को व्यापार मंडल के चुनाव प्रक्रिया से बाहर रखने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा के छोटे और मझोले व्यापारियों का हमेशा से प्रतिनिधित्व व्यापार मंडल में रहा है और इस समय इस चुनाव प्रक्रिया से उनको बाहर रखा जाना कोई समझ में आने वाली बात नहीं है क्योंकि इस स्थिति में छोटे और मझोले व्यापारियों का किसी कारण यदि भविष्य में उत्पीड़न होता है तो उनकी आवाज उठाने के लिए कोई भी संगठन नहीं है l उन्होंने कहा कि छोटे और मझोले व्यापारियों की आवाज को बल देने के लिए एक संगठन का होना आवश्यक है l वर्तमान व्यापार मंडल के गठन की प्रक्रिया में जीएसटी धारित व्यापारी को ही चुनाव लड़ने का अधिकार दिया गया है और बहुत से छोटे व्यापारियों को वोट डालने के अधिकार से भी वंचित कर दिया गया है जो कि छोटे और मझोले व्यापारियों के साथ पूरी तरह से एक बहुत बड़ा अन्याय है l
उन्होंने प्रदेश एवं जिला स्तर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से अपील की कि वह इस स्थिति का संज्ञान लें और छोटे और मझोले स्तर के व्यापारियों का व्यापार मंडल में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करें अन्यथा इस मजबूरी में कि छोटे और मझोले स्तर के व्यापारियों की आवाज उठाने के लिए एक संगठन होना आवश्यक है, एक अलग से संयुक्त रूप से व्यापार मंडल का गठन किया जाना बाध्यता हो जाएगी जिससे व्यापारी एकता को नुकसान पहुंचेगा l उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय व्यापार मंडल विकास नगर के छोटे और मझोले स्तर के व्यापारियों की आवाज का तुरंत संज्ञान नहीं लेता तो 1 सप्ताह के अंदर संयुक्त रूप से एक अन्य व्यापार मंडल के गठन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा जिसमें हर प्रकार के छोटे और बड़े व्यापारी को वोट डालने का अधिकार भी दिया जाएगा और चुनाव लड़ने का अधिकार भी दिया जाएगा l
इस मौके पर भास्कर चुग के साथ प्रवीण कुमार गुप्ता, अकबर, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे l