देहरादून।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज कलेक्ट्रेट सभागार जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक की अध्यक्षता की। जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए उद्योगपतियों की समस्याओं कि ठोस एवं त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक आस्थान पटेल नगर मे नालियों की नियमित साफ-सफाई एवं मरम्मत हेतु नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए। इसके साथ ही नगर आयुक्त को लालपुर से औद्योगिक आस्थान मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायतों के निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र आईआईई सेलाकुई में स्थाई शौचालयों की व्यवस्था होने तक मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था हेतु सिडकुल को निर्देश दिए। औद्योगिक आस्थान में शौचालय निर्माण के कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र आईआईई सेलाकुई के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु में सिडकुल तथा मैसर्स वैपकॉस के मध्य एमओयू हो गया है। 15 अगस्त से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने उद्योग संगठन के पदाधिकारियों के आग्रह पर नगर निगम के अधिकारियों को औद्योगिक आस्थान की नालियों की मरम्मत एवं साफ सफाई किए जाने तथा लालपुर से औद्योगिक आस्थान मार्ग पर अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई की सड़क में स्थित गड्ढों को भरने पर कार्रवाई के संबंध में जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को गड्ढे भरने की कार्रवाई शीघ्र आरंभ करने निर्देश दिए। बैठक में सेलाकुई क्षेत्र में 220 केवीए सब स्टेशन का निर्माण के संबंध में जानकारी लेने पर अवगत कराया गया कि जनवरी 2022 में परियोजना के कार्यों हेतु निविदा प्रकाशित कर दी गई है जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था बनाने हेतु जिला पंचायत से समन्वय के निर्देश दिए गए। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को औद्योगिक आस्थान विकास नगर में मूलभूत सुविधाएं यथा नाली निर्माण बाउंड्री वॉल, स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने नगर निगम को एक सप्ताह के भीतर मोहब्बेवाला औद्योगिक क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर विक्रम, रेहड़ी, ठेली, खोखा आदि द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्योग बंधुओं से आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु अपील की।उन्होंने सभी औद्योगिक आस्थानो में तिरंगा लगाने के साथ ही उद्योगो में कार्यरत कार्मिकों एवं श्रमिकों को तिरंगा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं से सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अध्यक्ष इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन पंकज गुप्ता, एलडीएम पीएनबी अभिषेक व्यास, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अजंली रावत, एई सीपीडब्लूडी मुकेश कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/कार्मिक एवं उद्योगपति उपस्थित रहे।