देहरादून।सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने समीक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नत सभी सहायक समीक्षा अधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ द्वारा शिथिलीकरण के संबंध में मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग से इस संबंध में अनुरोध किया गया, जिसके क्रम में सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा संबंधित कार्मिकों को शिथिलीकरण प्रदान किया गया। इसके लिए सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग का धन्यवाद ज्ञापित करता है।उन्होंने कहा कि सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ सदैव अपने कार्मिकों के हितों के प्रति संघर्षशील रहा है तथा आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा।