चमोली।आशा कार्यकत्री को अब होम क्वारेन्टाइन किए गए लोगों की स्वास्थ्य संबधी जानकारी प्रत्येक दिन कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करानी होगी। यह निर्देश जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने होम क्वारेन्टीन लोगों की माॅनिटरिंग के लिए कन्ट्रोल रूम में अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती करते हुए गांव गांव आशा वर्कर से संपर्क करने के निर्देश दिए। आशा वर्कर होम क्वारेन्टीन में रह रहे लोगों के घर जाकर जानकारी ले रही या नही इसके लिए ग्राम प्रधान एवं आशा फेसिलिटेटर से भी से भी जानकारी जुटाने को कहा। उन्होंने आशा वर्कर से होम क्वारेन्टीन लोगों का डेट वाईज सैड्यूल तैयार कराने एवं निर्धारित प्रारूप पर प्रत्येक दिन की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी नया व्यक्ति गांव में आता है तो उसको भी होम क्वारेन्टीन कराते हुए नियमित रिपोटिंग करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने होम क्वारेन्टीन में रखे लोगों की ब्लाक वाईज सूची भी तैयार करने के निर्देश दिए है। सभी एमओआईसी को मोबाइल मेडिकल टीमों को गांव आवंटित करने तथा होम क्वारेन्टीन में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रोस्टर निर्धारित करने को कहा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले में खाद्यान्न आपूर्ति, बैंकों में लेन देन से जुड़े कार्यो, साफ-सफाई आदि जरूरी सेवाओं से जुड़े कार्यो की समीक्षा भी की।