रुद्रप्रयाग । तहसील जखोली के सभागार कक्ष में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न फरियादियों द्वारा कुल 13 शिकायतें दर्ज की गई जिनके निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस के दौरान सदस्य क्षेत्र पंचायत बरसिर राजेश्वरी नेगी ने ग्राम कपणियां में उरेड़ा विभाग द्वारा लगाई गई सोलर लाईटों के खराब होने की शिकायत तथा ग्राम ममणी-जखोली चैंरा मोटर मार्ग में पानी की निकासी को लेकर नालियों के निर्माण करने की मांग की। ग्रामोदय सहाकारी समिति के अध्यक्ष राजेश प्रसाद व अन्य सदस्यों ने धनकुराली, जखोली, बजीरा क्षतिग्रस्त हुई नहर से रोपाई के दौरान होने वाली परेशानी तथा टी-बोर्ड द्वारा रासायनिक उर्वरक के उपयोग किए जाने की शिकायत दर्ज की। बजीरा के प्रधान दिनेश सिंह चैहान ने ममणी-जखोली मोटर मार्ग के अंतर्गत की गई अनियमितताओं की शिकायत की। बजीरा निवासी संपत्ति देवी ममणी-जखोली मोटर में किलधारी नामी तोक में पुस्ता निर्माण को लेकर तथा कुमड़ी के धर्मेंद्र सिंह ने कुमड़ी में पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया। ग्राम प्रधान जैली राधा देवी ने सिंचाई नहर तथा खेतों के नुकसान संबंधी शिकायत दर्ज की। सकलाना के सत्येश्वर प्रसाद ने खाद्यान्न विभाग द्वारा उनके बिलों का भुगतान न करने को लेकर शिकायती पत्र दिया। प्राप्त शिकायतों को लेकर उप जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को उनसे संबंधित शिकायतों के निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी यथाशीघ्र उनके निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इस दौरान अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पवन कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह, विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे।