नैनीताल पुलिस ने कई चोरियों को अंजाम देने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह के एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

Spread the love

नैनीताल । नैनीताल पुलिस ने राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश , महाराष्ट ,गुजरात, जम्मू कश्मीर , मध्य प्रदेश , हिमांचल प्रदेश, हरियाणा पंजाब आदि राज्यों में कई चोरियों को अंजाम देने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया । अभियुक्त से 50 हजार रुपये नकद , मुकदमा वादी का आधार कार्ड व पैन कार्ड व एक सैंमसंग मोबाइल टच स्क्रीन बरामद हुआ है ।

घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा मंगलपड़ाव मुख्य बाजार स्थित दुकानों में सेंधमारी करते हुये कई दुकानों में चोरी को अंजाम दिया गया था । जिसमें लाखों रुपये की नकदी व अन्य सामान चोरी हुआ । चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी में वादी मुकदमा सन्नी नागपाल पुत्र सुमन कुमार निवासी कारखाना बाजार हल्द्वानी की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 112/22 धारा 457/380/411 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री पंकज भट्ट, द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में घटना के खुलासे हेतु पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास व शहर हल्द्वानी में सी0सी0टी0वी0 कैमरों एंव सर्विलांस के माध्यम से संदिग्धों की तलाश की गयी , पुलिस द्वारा शहर हल्द्वानी के 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक किया गया जिससे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे जिस पर कार्य करते हुये पुलिस नें 12 मार्च को घटना में लिप्त गैंग के एक सदस्य को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है । घटना में लिप्त उसके अन्य साथी फरार है । जांच में प्रकाश में आया की गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश व उसके साथी राजस्थान के आदिवासी जनजाति से सम्बन्धित है तथा इनके द्वारा राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश , महाराष्ट ,गुजरात, जम्मू कश्मीर , मध्य प्रदेश , हिमांचल प्रदेश, हरियाणा पंजाब आदि राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है । जिनके विरुद्ध इन राज्यों में चोरी के 40 से 50 अभियोग पंजीकृत है* । उक्त गैंग द्वारा किसी भी शहर में पहुंचकर दिन के समय रैकी की जाती है और रात्रि में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है । इनके द्वारा कभी भी मुख्य द्वार से अथवा ताले नही तोड़े जाते है । मंगलपडाव बाजार की चोरी में दिनेश के साथ उसकी साथी हरीश चरपोटा व गणेश चरपोटा शामिल थे इस चोरी में प्रत्येक सदस्य के हिस्से में 01 लाख 13 हजार रुपये आये । जांच में यह भी ज्ञात हुआ कि गैंग के सदस्य अन्य राज्यों को जाने के लिये हवाई जहाज से भी सफर करते है तथा चोरी में प्राप्त रूपयो से अय्याशी करते है । हल्द्वानी शहर में उक्त चोरी की घटना में गैंग के हाथ अच्छी धनराशि हाथ लगी थी जिस कारण इनके द्वारा पुनः हल्द्वानी में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया जा रहा था । फरार अभियुक्त हरीश व गणेश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया है । पुलिस ने चोरी की विभिन्न धाराओं में दिनेश चरपोटा पुत्र छदनु चरपोटा निवासी ग्राम पाडला गणेशीलाल थाना बूंगड़ा जिला बांसवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार कर का चालान कर दिया जबकि उसके दो अन्य साथी हरीश चरपोटा, गणेश चरपोटा की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस में पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 50 हजार रुपये नकद , मुकदमा वादी का आधार कार्ड व पैन कार्ड व एक सैंमसंग मोबाइल टच स्क्रीन बरामद हुआ है ।

पुलिस टीम में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उ0नि0 कश्मीर सिंह चौकी प्रभारी मगंलपड़ाव ( विवेचक) कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार वीरेन्द्र चौहान,इसरार नवी, किशन चन्द्र शर्मा सर्विलांस सैल इसरार अहमद,अनिल गिरी सर्विलांसआदि थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नैनीताल फायर पुलिस यूनिट ने रेस्क्यू कर 20 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन से घायल चालक को सकुशल निकाल कर उपचार हेतु भेजा अस्पताल

Spread the love नैनीताल । जनपद की फायर पुलिस यूनिट ने रेस्क्यू कर 20 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन से घायल चालक को सकुशल निकाल कर उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजा । स्थानीय जनता ने फायर कर्मियों द्वारा किये गए कार्यों के लिए प्रशंसा की गई। 12 मार्च की मध्य […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279