पटेलनगर पुलिस को मिली सफलता, वृद्व व्यापारी से लूट कर हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून । पटेलनगर पुलिस को मिली सफलता, वृद्व व्यापारी से लूट कर हत्या करने वाले अभियुक्त विवेक पंवार उर्फ नट्टू पुत्र स्व0 वीरसिह पंवार निवासी तेलपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने किया खुलासा उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को थाना पटेलनगर पर वादी श्री मनीश तोमर पुत्र कृष्णपाल सिंह तोमर जीएमएस रोड हरीपुर कांवली थाना पटेलनगर देहरादून ने थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र उनके पिता श्री कृष्णपाल की गोरखपुर तिराहा बडोवाला स्थित दुकान के गोदाम में अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर भारी ठोस वस्तु से लगातार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर बेहोश करने व उनके गल्ले व जेब में रखे रूपयों को लूटकर ले जाने के सम्बन्ध में दिया । जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 533/21 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 श्री कुन्दन राम के सुपुर्द की गयी ।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल गोरखपुर तिराहा बडोवाला स्थित दुकान का निरीक्षण किया गया । घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त लोहे का 5 किलो वजनी दुर्मुट, खून लगी लकडी, खून आलूदा मिट्टी व डीवीआर कब्जे पुलिस लिया गया । घटनास्थल दुकान व गोदाम के अन्दर 04 सीसीटीवी कैमरे व रिकार्डिंग हेतु 01 डीवीआर प्राप्त हुआ, जिसकी सीसीटीवी फुटेज को चैक करने पर पाया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वृद्व व्यक्ति कृष्णपाल सिंह तोमर के सिर पर दुकान के गोदाम के अन्दर जाकर लगातार लोहे की दुर्मुट से हमला कर अधमरा कर लूट की गयी है तथा वहां से फरार हो गया है। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त का हुलिया व सीसीटीवी रिकार्डिंग को आसपास के सभी इलाकों में आम जनता को दिखाकर शिनाख्त करायी गयी एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। मुकदमे में अभियुक्त के विरूद्व धारा 397/302 भादवि की बढोतरी की गयी । पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना स्थल के आसपास व अन्य संभावित स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। जिसमें अभियुक्त लगातार अपना हुलिया बदलकर इधर-उधर छिपता रहा और अपना स्थान बदलता रहा । पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो को लगातार चैक करते हुये अभियुक्त का पीछा करते हुए दिनांक 19-10-21 को अभियुक्त विवेक पंवार उर्फ नट्टू को टी-स्टेट प्रेमनगर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सराहना करते हुये नगद पुरुस्कार की घोषणा की ।


पुलिस टीम:- 1- श्री प्रदीप कुमार राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2- श्री कुन्दन राम व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3- उ0नि0 श्री जयवीर सिंह चौकी प्रभारी आईएसबीटी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4- उ0नि0 राजेन्द्र कुमार कोतवाली पटेनलगर जनपद देहरादून ।
5- उ0नि0 देवेन्द्र गुप्ता कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6- कानि0 आशीष नेगी, राजीव, रविशकंर, पकंज, श्रीकान्त ध्यानी, गोपाल राम, योगेश, प्रमोद, अजय, सूरज राणा, गजेन्द्र चौहान कोतवाली पटेलनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री श्री धामी ने सभी जिलाधिकारियों को अतिवृष्टि से किसानों के हुए नुकसान का आकलन कर जल्द रिपोर्ट भेजे जाने के दिए निर्देश

Spread the love देहरादून । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित राज्य आपदा कंट्रोल रूम जाकर प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान से प्रभावितों को मानकों के अनुसार जल्द अनुमन्य सहायता राशि […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279