देहरादून।उत्तराखंड में भाजपा नेताओं पर यौन अपराधों से जुड़े आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ महीनों में पार्टी के कई नेताओं पर नाबालिग बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म या दुष्कर्म के प्रयास के गंभीर आरोप लगे हैं, जिनमें से कुछ मामलों में मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं।
पहले सल्ट से भाजपा मंडल अध्यक्ष भगत बोरा, फिर चंपावत के भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल रावत, फिर लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, और हरिद्वार बहादराबाद के ओबीसी प्रकोष्ठ के सदस्य आदित्यराज सैनी पर नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के आरोप लग चुके हैं। इन सभी मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
अब ताजा मामला रुद्रपुर से सामने आया है, जहां वार्ड नंबर 8 के भाजपा पार्षद शिव कुमार गंगवार पर होली के दिन दो महिलाओं, जिनमें से एक नाबालिग युवती भी शामिल है, के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली भाजपा की ओर से अब तक किसी भी नेता ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का कहना है कि छह महीनों के भीतर पार्टी के आधा दर्जन नेता महिला अपराधों में संलिप्त पाए गए हैं, लेकिन पार्टी नेतृत्व इस पर चुप्पी साधे बैठा है।
प्रदेश में लगातार सामने आ रहे इन मामलों से कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन और भाजपा नेतृत्व इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।