रूद्रपुर । मण्डलायुक्त दीपक रावत ने आज रुद्रपुर पहुंच कर विकास प्राधिकारण कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मण्डलायुक्त के प्राधिकरण कार्यालय पहुंचने पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने पुष्प देकर स्वागत किया, मण्डलायुक्त को विकास प्राधिकरण पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मण्डलायुक्त ने जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि विकास प्राधिकरण का उद्देश्य है कि जो भी विकास कार्य हो वो निर्धारित नक्शे के अनुसार हो और यह तभी संभव है जब नक्शा स्वीकृत हो। उन्होने उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण हरीश चन्द्र काण्डपाल को निर्देश दिये कि कोविड काल के बाद जो फाईल लम्बित पड़ी थी और उन सभी फाईलो को शीघ्र रनिंग में लाते हुए उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने सख्त निर्देश दिये कि अवैध निर्माण पाये जाने पर तत्काल प्राधिकरण के नियमानुसार सील करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकरण को लम्बित न रखा जाये ताकि सील, ध्वस्तीकरण, पूर्व में दिये गये निर्णय के सापेक्ष अनुपालन न होने आदि की दशा में आवश्यकतानुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि सरकारी सम्पत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध निर्माणों का अधिकारी स्वतः संज्ञान लेते हुए उनके विरूद्ध सुसंगत नियमों के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये।
निरीक्षण के उपरान्त मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्राधिकरण द्वारा जनपद में किये जा रहे विभन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे है उन पर उच्चगुण्वत्ता व समयमबद्धता का विशेष ध्यान दिया जाये।
इससे पूर्व उन्होने पशुपालन विभाग का निरीक्षण करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जीसी धामी को निर्देश कि सरकार की योजनओं का अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित किया जाये। उन्होने जनपद के पशु चिकित्सालयों में दी जाने वाली सभी दवाईंयां आदि की सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निराश्रित पशुओं के उपचार, खान-पान, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, उपाघ्यक्ष जिला विकास प्राधिकारण हरीश चन्द्र काण्डपाल, सचिव जिला विकास प्राधिकारण एनएस नबियाल, एसडीएम प्रत्यूष सिंह आदि उपस्थित थे।