टिहरी । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सिद्धपीठ माँ सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे सेवा का शुभारंभ किया और मां सुरकंडा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख एवं समृद्धि की कामना की।
सुरकंडा देवी मंदिर जाने के लिए लगभग ₹5 करोड़ की लागत से बने रोपवे की लंबाई 502 मीटर है। सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे सेवा, उत्तराखण्ड राज्य गठन होने के बाद पहली महत्वपूर्ण रोपवे परियोजना है जिसका निर्माण राज्य पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि माँ सुरकंडा देवी के लिए रोपवे सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को सुगमता होगी। इससे स्थानीय स्तर पर लोगों की आजीविका भी बढ़ेगी।
उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी को इस क्षेत्र में स्थाई हेलीपेड के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि रोपवे परियोजना यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए प्रदूषण मुक्त यातायात का प्रमुख साधन है। राज्य सरकार द्वारा केंद्र की पर्वतमाला योजना के अंतर्गत जनपदों में विभिन्न रोपवे परियोजनाओं के निर्माण हेतु कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। चारधाम यात्रा में इस वर्ष लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिले, इसके पूरे प्रयास किए गए हैं।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज, विधायक श्री प्रीतम सिंह पंवार, श्री किशोर उपाध्याय, सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी टिहरी श्रीमती ईवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी टिहरी श्री नवनीत भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी टिहरी सुश्री नमामि बंसल आदि उपस्थित रहे।