रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल।समाज कल्याण, परिवहन व जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य व क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने विकास खण्ड बेतालघाट के राजकीय इन्टर कालेज ऊंचाकोट में 1350.06 लाख की 18 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास वैदिक मंत्रों के बीच किया।
बाईट ।
शिविर मे मंत्री श्री आर्य द्वारा क्षेत्रीय लोगों की जनसमस्याओं सुनी व उनका मौके पर निस्तारण भी किया। यशपाल आर्य ने कहा कि जनता ने जो भरोसा किया था उस भरोसे पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा, ईमानदारी, पूर्ण समर्पण भाव से क्षेत्र की विकास हेतु काम किया है। उन्होंने कहा कि जो भी काम हुआ है वो क्षेत्र की जनता द्वारा दी गई ताकत व भरोसे के बल पर ही संभव हुआ है। क्षेत्र के विकास का सम्पूर्ण श्रेय क्षेत्र की जनता को जाता है जिसने भरोसा जताया और ताकत दी। उन्होंने कहा कि सच्चे सेवक की तरह क्षेत्र की सेवा करने की पूरी कोशिश की है। उन्होंने कहा कि परिश्रम एंव मेहनत का कोई विकल्प नही होता, जो मेहनत करता है उसको मेहनत का फल जरूर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास के मामलों में राजनीति नही होनी चाहिए, जात-पात एंव राजनीति से ऊपर उठकर विकास को तरजीह देनी चाहिए।