अल्मोड़ा।भिकियासैड नौला गांव लोकगायिका लीला बिष्ट ने अपनी सुरीली आवाज के जरिए लोगों के दिल मे पहचान बनाई है।उन्होंने अपनी गायिका से यूट्यूब में धमाल मचाया हुआ है।
लीला लोकगायिका न्योली व भजन व कुमाऊं की झोडा चांचरी की एक नयी कलाकार के रुप उभर रही है।। लीला अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी के साथ साथ उत्तराखंड लोककला को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं।। लीला बिष्ट 12 सालों से लोककला पर अपने अलग अलग अंदाज से क न्योली, झोडा, चांचरी भजन गया करती है। लीला लोकगायिका बचपन से स्कूल के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करती रहीं हैं। लोक संस्कृति पर काफी दिलचस्पी रखने वाली मात्र शक्ति है।इन दिनों लीला के लोकगीतो ने सोशल मीडिया व यूटूब चैनलों में धमाल मचाया हुआ है।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि लीला की तरह हुनर होना चाहिए।हुनर व लगन ही सब कुछ कराती है।लीला ने बताया हमको अपनी मातृभूमि की संस्कृति व परंपरा को भविष्य केलिए उजागर करना चाहिए ्अपंनी संस्कृति ही अपनी पहचान है।