ललित जोशी, नैनीताल*
नैनीताल, । सरोवर नगरी नैनी झील में एक महिला के कूदने की सूचना से हड़कंप मच गया। कुछ नाविकों ने महिला को झील में कूदते देख लिया और स्वयं महिला को बचाने का प्रयास करते हुए तल्लीताल थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पहुंच गई और महिला को नाविकों की मदद से सकुशल बचाकर निकाल लिया गया। समझा-बुझाकर उनके परिजनों को सोंप दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 74 वर्षीय महिला नगर के मल्लीताल बाजार क्षेत्र की निवासी है, और नगर में शासकीय सेवा में वरिष्ठ पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। उनके पति का देहांत हो चुका है। । फिर भी पारिवारिक कारणों से अवसाद में थीं। अवसाद के कारण पाषाण देवी मंदिर के पास आत्महत्या करने का प्रयास करते हुए नैनी झील में कूद मार दी थी। गनीमत रही कि उन्हें सकुशल बचा लिया गया। वह स्वस्थ हैं।