अल्मोडा।।भैसियाछाना विकास खंड के कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग की भूगर्भ विभाग के द्बारा सर्वे औऱ अर्थ सैंपलिंग होने के बाबजूद पांच किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण न होने पर क्षेत्रवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रोष जाहिर किया।
गौरतलब है कि पूर्व विधायक रघुनाथ के द्धारा कनारीछीना बिनूक पतलचौरा पांच किलोमीटर सड़क मार्ग की स्वीकृति मिलने के बाद सड़क मार्ग की सर्वे व भूगर्भ विभाग ने अर्थ संपलिग भी लेकिन एक साल बीतने के बाद शासन प्रशासन ने इस सड़क मार्ग के लिए कोई सुध नहीं ली।।सड़क मार्ग न होने के कारण लोगों को ढाई किलोमीटर चढाई व ढलान से गुजरना पड़ता है। गर्भवती महिलाओं व बड़े बुजुर्गो को डोली से निकटतम अस्पताल कनारीछीना व सेराघाट प्राथमिक अस्पताल ले जाया जाता है।
https://youtube.com/shorts/Yra-P2XyL
सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी ने कहा कि तीन दिन पहले प्रियंका बानी पति राजू बानी को रात को साढ़े आठ बजे आधे रास्ते जंगल में शिशु को जन्म देना पड़ा।कनारीछीना निकटतम मार्केट से डोली लाने में देरी होने के कारण आधे रास्ते में प्रियंका बानी ने रात साढ़े आठ बजे बच्चे को जन्म दिया। लक्ष्मी बानी की सिरियस हालत होने में डोली से निकटतम अस्पताल भैसियाछाना ले जाया रहा है।।
उन्होंने कहा कि रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्य लंबे समय से कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन सर्वे व भूगर्भ विभाग की अर्थ संपलिग के बाबजूद भी ये सड़क मार्ग निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।।कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग बनने से चार पांच गांव के ग्रामीणों को लाभांवित होंगे ,कंनारीछीना,रीम, पिंपल खेत,चिमचुआ,बिंनूक व पतलचौरा अनुसूचित जाति का बहुलि गांव आदि इन गांवों की जनसंख्या 300से भी ज्यादा है।
श्री नेगी ने कहा कि शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग अधर में है।।
ग्रामीणों ने कंनारीछीना बिंनूक पतलचौरा सड़क मार्ग को जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की ।
इस दौरान बालम सिह बानी,किशन राम, महिपाल सिंह नेगी, गोपाल सिंह नेगी,जोगा राम,उमेद राम, किशन राम, बहादुर राम, गोबिंद राम हरीश राम आदि लोग उपस्थित रहे।