टिहरी – क्षेत्राधिकारी टिहरी श्रीमती ओशिन जोशी ने थाना लंबगांव का अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर लिया और थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, हवालात, भोजनालय, बैरक, महिला एवं शिशु कल्याण हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष आदि का गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने थाने में मौजूद असलहों एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक निरीक्षण कर उनकी उपयोगिता की जानकारी ली तथा कर्मियों से शस्त्र अभ्यास भी कराया।
निरीक्षण के दौरान सीओ जोशी ने बैरकों और भोजनालय में स्वच्छता बनाए रखने और भोजन की गुणवत्ता उच्च स्तर पर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना अभिलेखों का अवलोकन कर लंबित माल-मुकदमात, मुकदमाती वाहनों एवं अन्य जब्त माल के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अलावा, भवन रजिस्टर का निरीक्षण कर संपत्ति की जीपी लिस्ट से जांच की और कंडम सामान के निस्तारण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा।
थाने में मौजूद सीएम हेल्पलाइन, CEIR, ICJS, साइबर पोर्टल आदि का गहन निरीक्षण करते हुए सीओ ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी से संबंधित फॉर्म IIF और शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। इसके उपरांत उन्होंने थाने में नियुक्त समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली, उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण और थाना स्तर पर मोबाइल सर्च टीम गठित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र रौतेला सहित सभी थाना कर्मी मौजूद रहे।