देहरादून।ऋषिकेश एम्स में सोमवार देर शाम को एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। संक्रमित महिला पौड़ी जनपद की रहने वाली है।महिला की रिश्तेदार एम्स ऋषिकेश में भर्ती थी। महिला के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद अब उत्तराखंड में कोरोना वायरस की संख्या 60 से बढ़कर 61 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शाम तक राज्य में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया था। हल्द्वानी, एम्स ऋषिकेश और दून मेडिकल कॉलेज लैब से कुल 148 सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें से किसी भी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। देर शाम को एम्स में उक्त महिला कोरोना संक्रमित पाई गई।