देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत का वाहन थैलीसैण में अनियंत्रित होकर पलटा ।मामूली से चोट लगने की मिली जानकारी।सभी लोग सुरक्षित हैं।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत थैलीसैण में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वापिस देहरादून आ रहे थे।अचानक उनकी गाड़ी पलटी । मामूली चोट आई है सब लोग सुरक्षित हैं।कार में उनके साथ सिद्ध यूसीएफ चेयरमैन मातबर सिंह रावत ,जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत और उनके स्टाफ सवार था।वे दूसरे वाहन से देहरादून के लिये रवाना हो गए हैं।