ऋषिकेश।स्व. राजेश व्यास के जन्मदिन पर उनको संस्मरण करते हुए ग्राम सभा गुमानीवाला में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं क्षेत्र के 125 जरूरतमंद कक्षा 5 तक के छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री व बैग वितरित किए गए।इस अवसर पर दयनीय स्थिति में जीवन यापन करने वाली जिनका घर क्षतिग्रस्त हो गया था सुंदरा देवी धर्मपत्नी प्रेम दास को आर्थिक सहायता के रूप में 5100 रुपए तथा भवन निर्माण के लिए 10 चदरे भी दी गई ।
कार्यक्रम में स्व राजेश व्यास की धर्मपत्नी श्रीमति रुकमा व्यास, ग्राम प्रधान दीपिका व्यास , देवेश व्यास , शिवांग व्यास , मानवेंद्र कण्डारी , लक्ष्मण सिंह चौहान , संदीप कुडियाल , वीरेंद्र रमोला , महावीर प्रसाद उपाध्याय , प्रभाकर पैन्यूली , विनोद चौहान , पुष्पा मित्तल , सुनीता खंडूरी , रीना रागड़ , सुमति रावत , आरती भट्ट , बबीता डोभाल , रोशनी मिश्र्वान , पिंकी गुसाईं, धर्मसिंह क्षेत्री , रंजीत थापा , मनवीर भंडारी आशुतोष शर्मा , नवीन नेगी , अनिल रावत , विनोद पोखरियाल, टेक सिंह राणा , कैलाश सेमवाल , विकास गर्ग , दिनेश गुसाईं , मनोज गुसाईं , प्रदीप चंद्रा , लक्ष्मण राणा , हर्ष व्यास , हीरा , धर्मेंद , देवेंद्र बेलवाल , राजेन्द्र , एवं बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति , जनप्रतिनिधि एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे ।