देहरादून। हरेला यात्रा( 16 जुलाई 2022 से 17 अगस्त 2022 तक) के कार्यक्रम में धाद संस्था के सहयोगी के रुप में सरस्वती विहार विकास समिति द्वारा सरस्वती विहार ब्लॉक सी ले नंबर 4 में स्थित पार्क में पौधारोपण किया । कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ-साथ अपने पहाड़ के व्यंजनों और त्योहारों पर भी चर्चा की गई।
सुप्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई द्वारा पेड़ लगाने के महत्व पर अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा और गाय को बचाना सबसे बड़ा धर्म का कार्य है।सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट ने धाद संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया और बताया गया कि कुछ समय बाद यहां पर एक बहुत ही सुंदर पार्क बनाया जाएगा जिसमें आगे भी यह पौधारोपण का कार्य निरंतर चलता रहेगा।
इस अवसर पर समिति के सचिव सचिव श्री गजेंद्र भंडारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बी एस चौहान, उपाध्यक्ष श्री कैलाश तिवारी वरिष्ठ मंत्री श्री अनूप सिंह फर्त्याल, श्री दिनेश जुयाल, श्रीमती निर्मला बिष्ट श्रीमती हेमलता नेगी श्री दिनेश रमोला, श्री लालमणि ज़ख्मोला, श्री सी एम पुरोहित, श्री कैलाश रमोला, श्री दीपक रावत, श्री आशीष गुसाईं, श्री नितिन मिश्रा, श्री दौलत कंडारी, श्री एस एस जाखी, श्री गब्बर सिंह कैंतूरा, श्रीमती संतोषी रावत, आचार्य दिनेश बहुगुणा आचार्य सुशांत जोशी श्री जय प्रकाश सेमवाल, श्री सुरेंद्र सिंह रावत, श्री महावीर सेमवाल, आदि उपस्थित थे।