देहरादून। अखिल भारतीय योग संगठन के शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में देश की शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात कर योग शिक्षकों की नियुक्ति की मांग रखी।डॉ रावत ने आश्वासन दिया कि शीघ्र प्रशिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय योग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद सेमवाल ने कहा कि संगठन भारत वर्ष में योग का वातावरण बनाने के लिए राज्य की सरकारों से मिलेगा।
अखिल भारतीय योग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज रावत ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2014 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा कर इतिहास की शुरुआत की थी। लेकिन सरकारों ने प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों का उपयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस क्रम में अखिल भारतीय संगठन पिछले 18 वर्ष से लगातार से संघर्षरत है।
शिष्टमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राकेश प्रसाद सेमवाल ,प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज रावत ,मनोज गुसाईं शुभम बहुगुणा ,अरविंद शुक्ला आदि योग प्रशिक्षित मौजूद रहे।