ऋषिकेश।अग्निशमन ऋषिकेश के एफएसओ और टीम ने वनाग्नि नियंत्रण एवं प्रबंधन क्रियांवयन रणनीति के तहत अतिसंवेदनशील लीसा डिपो ऋषिकेश में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों के संचालन का प्रशिक्षण दिया। साथ ही स्थल पर फायर ड्रिल करवाई गई।
वनाग्नि नियंत्रण एवं प्रबंधन क्रियांवयन रणनीति के तहत अतिसंवेदनशील लीशा डिपो ऋषिकेश में अग्निशमन विभाग के एसएसओ बलबीर सिंह ने लीशा डिपो में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों के संचालन का प्रशिक्षण दिया। स्थल पर फायर ड्रिल करवाई गई। वनाग्नि नियंत्रण कठिन एवं जोखिम भरा कार्य है। जिसे अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अपने अनुभव के आधार पर चयन के साथ साथ अन्य सहयोगियों को भी सुरक्षित रखना होता है। इस कार्य के लिए प्रशिक्षण आदि के माध्यम से फ्रंट लाइन स्टाफ को प्रशिक्षित कर जोखिम को कम से कम किया जा सके इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण में अग्निशमन अधिकारी द्वारा लीसा डिपो के हाइड्रेंट सिस्टम, फायर के उपकरणों पाइप नोजल एबीसी टाइप गैस सिलेंडर मैकेनिकल फोम आदि के प्रयोग एवं उनके संचालन का मौके पर अभ्यास करवाया गया।
इस प्रशिक्षण में बीपी बधानी,लीसा डिपो अधिकारी, हुकम दत्त बिजल्वाण, उपराजिक, दलजीत कोहली, उपराजिक, सुरेंद्र सिंह बिष्ट उपराजिक तथा डिपो में तैनात समस्त दैनिक श्रमिकों द्वारा प्रशिक्षण में भाग लिया गया।