रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चंदेल।
नैनीताल । जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को देखते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू, मण्डलायुक्त दीपक रावत, डीआईजी निलेश आनन्द भरणे,एसपीजी के डीआईजी बिमल पवार, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कार्यक्रम स्थल का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम को गम्भीरता को लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित कर लें।
निरीक्षण में प्रबन्ध निदेशक नरेन्द्र सिंह भण्डारी,उपनिदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव मौजूद थे।