रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल पहुँचने पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सांसद अजय भट्ट का अधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।वही नैनीताल क्लब में देर शाम तक अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद अजय भट्ट ने की।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी लेते हुए सचिव विकास प्राधिकरण को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।उन्होंने नैनीताल शमशान घाट को जाने के लिए सड़क निमार्ण हेतु डीएफओ नैनीताल को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये ताकि वहॉ पर लोगों को किसी प्रकार की समस्याऐं उत्पन्न न हो।
सांसद श्री भट्ट ने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत कार्यो में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।उन्होंने जहां जहां यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है सम्बंधित अधिकारी को
कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि जल्द जल्द से यातायात सुगम हो सके।उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करें। योजनाओं को जनहित में बनायें इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं।
इस अवसर पर जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डॉ जोगेन्द्र पाल रौतेला, समेत जनपद के अधिकारी व भाजपा के प्रतिनिधि मौजूद थे।