टिहरी जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी के झांसे में नहीं आने वाली है कहा की दिल्ली में उत्तराखंड की एक बड़ी आबादी रहती है और वह लोग आम आदमी पार्टी की रीति और नीति को विगत कई वर्षों से भली-भांति जान चुके हैं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ कोरे वादे और जनमानस को गुमराह करने वाली बात कह रही है सच्चाई यह है कि आम आदमी पार्टी के पास अभी पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ाने के लिए कैंडिडेट तक नहीं है और कैंडिडेट वो लोग है जो पिछले 2017 के विधानसभा के चुनाव में अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शीला दीक्षित के 15 वर्षों के कार्यकाल में हुए विकास कार्य पर अपने नाम का शिलापट लगा रहे हैं ।
उन्होंने इस बात का भी खेद व्यक्त किया की आम आदमी पार्टी ने कहा कि बेरोजगारों को तो बेरोजगारी भत्ता देंगे और रिटायर्ड कर्मचारियों को पुनः नौकरी देंगे उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उत्तराखंड बेरोजगारी के पैमाने में देश के सबसे निचले पायदान पर है कोविड 19 बीमारी के बाद उत्तराखंड के बेरोजगार नौजवान जो विभिन्न प्रदेशों में और राष्ट्रों में असंगठित क्षेत्र में काम करते थे वह आज बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं अपने जनपद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारे जनपद में लगभग 65 हजार बेरोजगार नौजवान कोविड-19 बीमारी के बाद हताश और निराश होकर घर बैठा हुआ है लेकिन सरकार को उनकी सुध नहीं है सरकार को वर्तमान समय में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की भांति उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए था उन्होंने जनमानस से या अपील की कि उत्तराखंड परिवर्तन की मांग कर रहा है उत्तराखंड में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी और जन विरोधी ताकतों को उत्तराखंड के लोग करारा जवाब देंगे।