चमोली।कोविड-19 के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर स्तर से प्रयास किए जा रहे है। त्योहारी सीजन में इन दिनों बाजारों में भीड उमडने लगी है। ऐसे में संक्रमण का खतरा हो सकता है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बाजारों में आम जनता को सर्तकता और सवाधानी बरतने के लिए नया तरीका इख्तियार किया है। बाजारों में जिन दुकानों में दो गज की दूरी रखने के लिए सर्कल बनाए गए है और दुकान में सेनेटाइजर रखते हुए दुकानदार मास्क पहनकर सामान की बिक्री कर रहे है। उन दुकानदारों को काफी मग देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके पीछे जिला प्रशासन की मनसा दुकानदारों के माध्यम से ग्राहकों को जागरूक करना है।
जिला आपदा प्रबंधन, पुलिस एवं रेडक्राॅस सोसाइटी की संयुक्त टीम बाजारों में ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर काॅफी मग देकर प्रोत्साहित कर रहे है तथा अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे है। नगर पालिका गोपेश्वर में टीम ने गोपीनाथ मंदिर मार्ग पर दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानों में मास्क लगाकर, शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सामान की बिक्री करने वाले चार दुकानदारों को टीम ने काफी मग देकर प्रोत्साहित किया। वही बाजार में बिना मास्क पहन कर घूमने वालों पर सख्ती करते हुए रेडक्राॅस सदस्यों ने मास्क भी बांटे। आपदा प्रबधन अधिकारी ने बताया कि अन्य बाजारों में भी दुकानदारों को प्रोत्साहित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा वाहन चालकों एवं यात्रियों को कोविड से सर्तक और सावधान करने के लिए रेडक्राॅस के माध्यम से वाहनों पर ‘मास्क नही तो सीट नही’ के स्टीकर भी चस्पा कराए जा रहे है। जागरूकता कार्यक्रमों के सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगे है।
जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस विभाग के एसओ रवीन्द्र सिंह नेगी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी एनके जोशी, ईओ अनिल पंत, राज्य स्तरीय रेडक्राॅस सोसाइटी के सदस्य ओम प्रकाश भट्ट, जिला रेडक्राॅस सोसाइटी के उपाध्यक्ष विनोद रावत, सदस्य केके सेमवाल, सुबोध डिमरी, राजेन्द्र कन्डेरी, प्रेम बिसनोई, पृथ्वी सिंह रावत शामिल है।
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने…
देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अन्य राज्यों और देशों…
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तराखंड के झांकी कलाकारों ने अपने…
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…