पौड़ी । आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने आज आयुक्त सभागार पौड़ी में पी0डब्लू0डी0 व आर0डब्लू0डी0 की जिला योजना, राज्य सेक्टर व समस्त केन्द्रीय व वाह्य पोषित सेक्टर तथा चार धाम यात्रा से सम्बधित जनपदों के अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से चार धाम यात्रा, विकास कार्योे, आलवेदर सड़क परियोजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग प्रगति आदि के संबध्ंा में समीक्षा बैठक आयोजित की ।
। आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार ने कहा कि चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर रूटों पर स्थलीय निरीक्षण किये जा रहें हैं, यात्रियों को सुगम व सुविधाजनक यात्रा देने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैै। उन्होंने इस वर्ष अपेक्षाकृत अधिक यात्रियों के चार धाम यात्रा पर आने के दृष्टिगत विभागों को तैयारी पूर्ण रखने के निर्देश दिये।
आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने आज आयुक्त सभागार पौड़ी से आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों का वीसी के माध्यम से जायजा लिया। उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी को श्रीकोट स्टेडियम खेल विभाग को हस्तानातरित करने के निर्देश दिये। आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से डोईवाला-उत्तरकाशी रेल सर्वेक्षण की जानकारी ली साथ ही निर्देशित किया कि रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक करें जिससे सर्वेक्षण में आ रही समस्याओं का पता चल सकेगा। उन्होने जिलाधिकारी चमोली को निर्देशित किया कि सेवई गांव में जल स्त्रोत के विवाद का जल्द समाधान करना सुनिश्चित करें। आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने जिलाधिकारी टिहरी को निर्देशित किया कि कोडियाला में नदी में बनाये जा रहे डम्पिंग एरिया का निरीक्षण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया कि मुआवजा मिलने के बाद भी कुछ लोगों ने भवन खाली नही किये है जिस पर तत्काल कार्य वाही की जाए। आयुक्त महोदय ने सभी सम्बधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 30 अप्रैल तक सभी मार्गों को ठीक व सुचारू कर लिया जाए जिससे यात्रा सुविधाजनक हो। उन्होंने निर्देशित किया कि यात्रा रूटों पर डेंजर जोंनो व लैण्ड स्लाइड वाले प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों पर जेसीबी व अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए।
आयोजित बैठक में वीसी के माध्यम जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी टिहरी इवा श्रीवास्तव सहित सम्बधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…
देहरादून।नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी…