कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की संयुक्त अपील जाएगी जनता के बीच
देहरादून।उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित उदयपुर नव संकल्प कार्यशाला में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अगस्त क्रांति दिवस 9 अगस्त 2022 से स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त 2022 तक प्रदेश की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया है!
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में तिरंगा यात्रा की सफलता के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने सभी जनपदों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी व सह प्रभारी के रूप में जिम्मेदारियां सौंप दी है जिस के क्रम में सभी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने जनपदों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तिरंगा यात्रा को अंतिम मूर्त रूप दे दिया गया है उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा भारत जोड़ो अभियान के तहत जनता के बीच कांग्रेसका 137 साल का गौरवशाली इतिहास बताया जाएगा जिसमें कांग्रेस पार्टी एक राजनीतिक दल ना होकर अपने जन्म से लेकर अब तक के सफर में सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए समय-समय पर आंदोलन के माध्यम से समाज एवं देश के उत्थान के लिए काम करती रही है और आज भी अपनी उन्हीं गौरवशाली परंपराओं का निर्वहन करती आ रही है श्री नेगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का राजनीतिक आंदोलन के साथ साथ सामाजिक आंदोलन का एक लंबा इतिहास रहा है और देश की आजादी के बाद स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों के अलावा आजादी के दौर के अनेक महत्वपूर्ण निर्णय या निर्णायक मोड़ देने वाले अवसरों को लगातार याद करने से लेकर अपनी इस विरासत को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करती आ रही है
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि दुनिया 9 अगस्त को क्रांति दिवस जिसको अंग्रेजों भारत छोड़ो दिवस के रूप में जानती है कि महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में हमारे बुजुर्गों के सामूहिक पराक्रम का दिन है और कांग्रेसी इस दिन को एक महान दिन के रूप में मनाती है क्योंकि इसी दिन भारतवर्ष को आजादी का रास्ता दिखाया था अंग्रेज हुकूमत पूरी तरह से हिल गई और उनको विश्वास हो चला था कि अब भारत छोड़ने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है।
श्री नेगी ने कहा कि भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा में कांग्रेस पार्टी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाली यात्रा में कांग्रेस के इतिहास को एक अपील के माध्यम से जनता के बीच प्रचारित करेगी जो अपील के माध्यम से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा प्रदेश प्रभारी श्री देवेंद्र यादव एवं नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य के मार्गदर्शन में जनता के बीच कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेताओं द्वारा बांटी जाएगी ।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…