देहरादून।उत्तराखंड की भाजपा शासित सरकार द्वारा एक बार फिर गैरसैंण की उपेक्षा की है, और यह न केवल गैरसैंण को तरजीह न देना है बल्कि उत्तराखंड के राज्य निर्माण के शहीदों की भी उपेक्षा की है।
उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी विजय बौड़ाई ने कहा कि गैरसैंण में सत्र चलाने के बजाय अब सरकार द्वारा देहरादून में ही सत्र चलाने का निर्णय किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।इससे यह पता चलता है कि सरकार पर्वतीय क्षेत्र के प्रति कितनी गम्भीर है। भाजपा सरकार द्वारा ही गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था लेकिन ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किये जाने के बहुत समय व्यतीत होने के बाबजूद सरकार ग्रीष्म काल मे भी वँहा सत्र आयोजित करने में असफल है ,तो यह उत्तराखंड के आम जनमानस के लिये घोर निराशाजनक बात है। इससे यह भी प्रमाणित होता है कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है और जो कहती है वह करती नही है। गैरसैंण में सत्र आयोजित न कर पाना सरकार की नाकामी एवं सरकार में बैठे लोगों की अयोग्यता को दर्शाता है।
उक्रांद मीडिया प्रभारी विजय बौड़ाई ने कहा कि भाजपा द्वारा राज्य सभा के लिए दिये गए प्रतिनिधित्व में भी पहाड़ की घोर उपेक्षा की है । पहाड़ की जनता को भरोसा था कि इस बार पहाड़ से ही किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को भाजपा अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाएगी क्योंकि पिछले राज्यसभा चुनाव में भी पहाड़ को प्रतिनिधित्व का अवसर नही दिया था ,जबकि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा की पहाड़ से ही ज्यादा सीटे आयी है तब भी पहाड़ को भाजपा आलाकमान ने नकारा है। भाजपा सरकार द्वारा पहाड़ का लगातार उपेक्षा किया जाना उत्तराखंड के लिए बहुत नुकसानदेह है । उक्रांद सरकार से मांग करता है कि सरकार अपना पुनः फैसला बदले तथा गैरसैंण में सत्र आयोजित करे तथा ग्रीष्म काल मे सरकार को गैरसैंण से ही कामकाज करना चाहिए और उक्रांद गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने के लिए और तेज करेगा।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…