देहरादून । आम आदमी पार्टी की धर्मपुर विधानसभा के कारगी बंजारावाला क्षेत्र में सशक्त महिला सशक्त उत्तराखंड के तहत एक वृहद जनसभा हुई जिसको वरिष्ठ नेत्री आतिशी मर्लिना विधायक कालका दिल्ली ने संबोधित किया।
जनसभा में बोलते हुए आतिशी ने बताया कैसे हमारी दिल्ली की केजरीवाल ने महिलाओं के लिए तमाम कदम उठाए, जैसे महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाएं हों या बसों में मार्शल से लेकर फ्री बस किराया हो बच्चों के स्कूलों से लेकर अस्पताल हों या फ्री बिजली पानी हो हमारी सरकार की हर योजना के आने से कहीं ना कहीं महिलाओं का सशक्तिकरण जरूर हुआ है। क्योंकि महिलाएं ही पूरे घर के बजट को चलाती हैं और एक एक कर कुछ पैसा अपने परिवार के भविष्य के लिए बचाती हैं। मगर जबसे दिल्ली में हमारी सरकार आई है तब से महिलाएं खुल कर खर्च कर रही हैं, और दिल्ली के बजट को भी बहुत फायदा हुआ है।
आतिशी ने कहा मैं धर्मपुर विधानसभा सहित उत्तराखंड की महिलाओं से अपील करती हूं उत्तराखंड में भी एक मौका अरविंद केजरीवाल और कर्नल कोठियाल को दें और अपने व अपने समाज के जीवन में बदलाव लाएं। कुछ दिन पहले हमारे दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा की है जिसमें हमारी सरकार आने पर 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे हम उस अभियान का भी कुछ महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कर शुभारम्भ किया है, साथ ही धर्मपुर विधानसभा की 51 आशा वर्करों को कोरोना काल में अतुल्य काम करने के लिए सम्मानित भी किया गया।
जनसभा का संचालन सीमा रावत,और सोनिया बेनिवाल व रिहाना परवीन ने किया।
मुख्य आयोजकों में धर्मपुर विधानसभा संगठन मंत्री सुशील सैनी, रिहाना परवीन प्र.महासचिव अल्पसंख्यक , सीमा रावत, अब्दुल रहमान वरिष्ठ नेता , योगेन्द्र चौहान प्र. प्रवक्ता, संजय भट्ट प्र. प्रवक्ता आजाद अंसारी आदि रहे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…