देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा चुनाव हेतु दल के केन्द्रीय कार्यालय में दूसरी सूची जारी की ।
उक्रांद केन्द्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल मजबूत तैयारी के साथ विधानसभा चुनाव में जा रहा है। विरोधी दल चुनाव की बात तो कर रहे हैं लेकिन उत्तराखंड की बात नही कर रहे हैं,और उत्तराखंड की एक मात्र विकास की सोच उत्तराखंड क्रांति के ही पास है, और उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड के प्रति पूर्ण तया समर्पित एवं प्रतिबद्ध है। उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड के मूल प्रश्नों पर मजबूती से अपनी आवाज बुलंद किये हुए है जिसका लाभ निश्चित रूप से उत्तराखंड क्रांति दल को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा।
उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची
1-यमुनोत्री श्री रमेश चन्द्र रमोला
2–,03 गंगोत्री श्री जसवीर सिंह असवाल
3 –,09घनसाली (अ0जा)श्री कमल दास
4,–11 नरेंद्र नगर श्री सरदार सिंह पुंडीर
5–,15 चकराता श्री रामानंद चौहान
6,–16 विकास नगर श्रीमती प्रीति थपलियाल
7,—17 सहसपुर श्री गणेश प्रसाद काला
8–,20 राजपुर रोड (अ0जा) श्री बिल्लू वाल्मीकि
9–,58 नैनीताल (अ0जा)श्री ओम प्रकाश (सुभाष कुमार)
10,—61 रामनगर श्री राकेश चौहान
11–,57 भीमताल श्री हरिश्चंद्र राहुल
12,–53 जागेश्वर श्री मनीष सिंह नेगी
13,–25 हरिद्वार श्री आदेश कुमार मारवाड़ी
14,–49 साल्ट श्री राकेश नाथ गोस्वामी ।
उक्रांद प्रवक्ता विजय बौड़ाई ने बताया कि एक दो दिन में एक और सूची जारी की जाएगी।