देहरादून ।उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रथम पंक्ति के नेता, रणनीतिकार स्वo वेद उनियाल को उनके 5वीं पुण्यतिथि पर वेद उनियाल विचार मंच की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राज्य आंदोलनकारी व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर ओमी उनियाल ने वेद उनियाल को याद करते हुए कहा कि असमय उनकी मृत्यु से समाज को बहुत क्षति पहुंची, उनके सतत संघर्ष को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।उन्होंने दबे कुचले वर्ग के लिए हमेशा संघर्ष किया। स्व0 वेद ने अपने पूरे जीवन को जन समाज के लिए लगा दिया। लताफत हुसैन ने कहा कि साधारण परिवार में जन्मे वेद उनियाल छात्र राजनीति जीवन में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में जनरल सेकरेटरी पद पर रहे।वेद कुशल राजनीतिज्ञ सोच, प्रखर वक्ता के साथ साथ रणनीतिकार थे।
सुनील ध्यानी ने कहा कि वामपंथी विचार धारा से राजनीति कि शुरुआत करने के बाद पहाड़ के गाँधी स्व0 इंद्रमणि बडोनी के कहने पर उत्तराखंड के राज्य निर्माण को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हुए।उत्तराखंड सयुंक्त समिति में भी उनका अहम योगदान रहा। दल की रीति-नीतियों के निर्माण की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। छात्रों युवाओं के बीच उनका मिलनसार स्वभाव के कारण उनका बड़ा सम्मान रहा है। जगदीश चौहान ने कहा कि राज्य के अनसुलझे सवालों को लेकर सरकार को घेरने के लिए योजनाकार रहे।इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का संचालन आंदोलनकारी पूरन सिंह लिंगवाल के द्वारा किया गया।
श्रद्धांजलि देने वालों में एडवोकेट दीपक गैरोला, विजय बौडाई,सूफ़ी खालिक, बिजेंद्र रावत, विनोद असवाल, प्रभात डंडरियाल, सुरेन्द्र सजवाण, निर्मला बिष्ट,वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र कौशिक आदि उपस्थित रहे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…