देहरादून ।उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, पेयजल निगम के प्रस्तावित आन्दोलन कार्यक्रम के सम्बन्ध में पेयजल निगम मुख्यालय में प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में वार्ता सम्पन्न की गई।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक द्वारा अत्यन्त सकारात्मकता के साथ समस्याओं के निराकरण हेतु विचार विमर्श किया गया तथा अपर सहायक अभियन्ताओं को ग्रेड वेतन ₹ 4800.00 के लाभ देय समय से प्रदान करने के आदेश जारी किए गए। इसके अतिरिक्त 20 जुलाई तक अन्तिम वरिष्ठता सूचियां जारी करने का आश्वासन दिया गया। एन0पी0एस0 से आच्छादित कार्मिकों के सम्बन्ध में सेवानिवृत्ति उपादान, मृत्यु उपादान एवं अटल आयुष्मान हेतु अनुस्मारक प्रेषित किये गये हैं। एन0पी0एस0 हेतु 14 प्रतिशत अंशदान, आवास किराया भत्ता, बोर्ड से पारित कर शासन को प्रेषित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त कनिष्ठ अभियन्ताओं की कमी को दूर करने हेतु एक माह के भीतर अधियाचन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में इसके अतिरिक्त बैठक में मुख्य अभियन्ता मुख्यालय द्वारा संगठन पर अनुचित टिप्पणी की गई, जिस पर वार्ता के पश्चात संघ की उच्चाधिकार समिति की बैठक में अत्यन्त आक्रोश व्यक्त किया गया एवं उक्त संगठन विरोधी टिप्पणी की कड़े शब्दों में निन्दा की गई।वार्ता के पश्चात् संघ की उच्चाधिकार समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 जुलाई 2022 से प्रस्तावित धरना कार्यक्रम दिनांक 01 अगस्त 2022 तक स्थगित किया जाता है एवं तदोपरान्त आश्वासनों पर कृत कार्यवाही की प्रगति के दृष्टिगत अगेत्तर निर्णय लिया जाएगा तथा धरना कार्यक्रम के स्थान पर दिनांक 01 अगस्त 2022 तक प्रदेश भर की विभिन्न शाखाओं में जन-जागरण कार्यक्रम यथावत जारी रहेगा।इसके अतिरिक्त उच्चाधिकार समिति की बैठक में सह भी संज्ञान में आया कि टनकपुर में पेयजल निगम के केन्द्रीय भण्डार उपशाखा टनकपुर की विभागीय भूमि को खुर्द-बुर्द कर दूसरे विभाग को देने की गुपचुप तैयारी चल रही है, जिसका संघ घनघोर विरोध करता है तथा पेयजल प्रबन्धन से उक्त कार्यवाही को तत्काल रोके जाने की मांग करता है।
बैठक में पेयजल निगम प्रबन्धन की ओर से श्री उदय राज सिंह प्रबन्ध निदेशक, श्री एस0सी0 पन्त मुख्य अभियन्ता मुख्यालय, श्री सीताराम महाप्रबन्धक प्रशासन, श्री अनुज कौशिक महाप्रबन्धक भूजल, श्री दीपक नौटियाल कार्मिक अधिकारी एवं संगठन की ओर से इं0 राम कुमार अध्यक्ष, इं0 सुभाष चन्द्र भट्ट मुख्य सलाहकार, इं0 अरविन्द सिंह सजवाण चेयरमैन संघर्ष समिति, इं0 अनूप भण्डारी उपाध्यक्ष, इं0 अजय बैलवाल महासचिव, इं0 भजन सिंह चैहान वाइस चेयरमैन एवं इं0 भुवन चन्द्र जोशी आदि उपस्थित रहे।