देहरादून।जिला प्रशासन द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियो के चिन्हीकरण को लेकर अपर जिलाधिकारी बरनवाल की अध्यक्षता में राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक प्रारम्भ हुई जिसमे जिला प्रशासन के पूर्व दिये आश्वासन के अनुसार 11 वीं सूची पर चर्चा कराने की मांग की ।
एडीएम प्रशासन द्वारा उक्त पर समय का हवाला देने पर चिन्हीकरण कमेटी के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की।कमेटी के सदस्य ओमी उनियाल ,सरोज डिमरी ,उर्मिला शर्मा ने आक्रोश व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि अब तक 09 मिटिंग होने के बावजूद एक भी सूची जारी नहीं की गई ।इससे सरकार के द्वारा की गई घोषणा की घोर उपेक्षा हुई है और राज्य आन्दोलनकारियों की भावना से खिलवाड़ है जो 21-वर्षो में नहीं हुआ।
राज्य आंदोलनकारी ने उक्त बैठक का विरोध करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए बहिष्कार किया। उसके बाद चिन्हीकरण कमेटी ने तत्काल सुशीला बलूनी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी से मिला और उन्हे जिला प्रशासन की अब तक की कार्यवाही से अवगत कराया।
मुख्यमन्त्री धामी द्वारा शिष्टमंडल को आश्वासन के साथ जिलाधिकारी को शिष्टमंडल से वार्ता कर चिन्हीकरण के शीघ्र निस्तारण के अधिकारियो को तत्काल निर्देश दिये।
शिष्टमंडल में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग सुशीला बलूनी ,ओमी उनियाल, सरोज डिमरी , उर्मिला शर्मा, जितेन्द्र अन्थवाल, शूरवीर चौहान मुख्यरूप मौजूद रहे।