रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल व पूरे कुमाऊँ में माँ नन्दा सुनन्दा महोत्सव आज भावभीनी विदाई के साथ इस वादे के साथ अगले साल जल्दी आऊँगी कहकर समापन हो गया।
यहाँ सरोवर नगरी में एक सप्ताह तक चला श्री नन्दा सुनंदा महोत्सव को हजारों लोगों ने भावभीनी विदाई देकर माँ नन्दा सुनंदा मैया को जयकारों के साथ नगर परिक्रमा कराने के बाद ठंडी सड़क में झील के किनारे विदाई दी गई। ऐसा लग रहा था मानो कोई पिता अपनी बिटिया को भाई अपनी बहिन को ससुराल विदा कर रहा होगा। सभी लोग दुखी नजर आ रहे थे।
यहाँ बता दे सुबह से नैना देवी मंदिर में हजारों लोगों ने माँ नन्दा सुनन्दा के दर्शन किये।दर्शन करने के बाद आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने माता के डोले की विशेष पूजा अर्चना की।इस दौरान भव्यता के साथ डोला बेंड बाजों के साथ निकाली गई । जिसमें हजारों की संख्या में माँ के जयकारों के साथ सारी सरोवर नगरी गुंजायमान हो गई।
श्री नन्दा देवी महोत्सव का आयोजन श्री राम सेवक सभा द्वारा किया जाता है। महोत्सव के दौरान यहाँ मेले का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने खरीददारी कर झूले का आनंद लिया। नन्दा सुनंदा मैया डोले के आगे ब्रास बैंड व छोलिया दल के लोग अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे थे। सरोवर नगरी नैनीताल में मेले की धूम देखी जा सकती है जो देर रात तक जारी रहेगी।
विदाई के दौरान सबकी आँखों में आशुओँ की धार देखी गयी। एक सप्ताह तक चलने वाला महोत्सव आज माँ नयना मैया की विदाई के साथ अगले वर्ष जल्दी आऊँगी के साथ समापन हो गया। इस दौरान हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा ग्रामीण वासी समेत पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…