देहरादून।एनएमओपीएस उत्तराखंड के तत्वावधान मे आयोजित पुरानी पेशन राष्ट्रीय बहाली आंदोलन के तहत अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर 25 को सभी जनपदों मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसमें जनपद देहरादून में पुरानी पेंशन के संबंध में बंगाली कोठी स्थित टिहरी नगर के सामुदायिक भवन में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतमणि पैन्यूली ने कहा अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन द्वारा किये गये सघर्ष की बदौलत टिहरी मे राजशाही का अंत हुआ। 84 दिनो तक उनको जेल मे यातनाएं दी गयी।उनके जीवन से हमे सदैव सघर्ष के लिए आत्मबल मिलता है।