देहरादून ।पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून ने सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र,छात्राओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया ।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने उपस्थित छात्र_छात्राओं को वर्तमान में देहरादून पुलिस द्वारा ड्रग फ्री देवभूमि के तहत चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में जानकारी दी । एसएसपी ने बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिससे समग्रता से निपटने की आवश्यकता है। नशा एक मानसिक, सामाजिक व चिकित्सीय समस्या है और इसके इलाज के लिये प्रत्येक व्यक्ति, परिवार, दोस्त, समाज व कानून को साथ मिलकर काम करना होगा। अक्सर युवा पीडी कम उम्र मे ही नशे की बुरी आदतों का शिकार हो जाती है, जिसका प्रमुख कारण उनका बुरी संगत में पडकर नशे के जाल में फंसना तथा अभिभावकों का अपने बच्चों को समय नहीं दिया जाना है। अक्सर युवा शौक के तौर पर नशे की शुरूवात करते हैं तथा धीरे-धीरे उसकी गिरफ्त में फंस जाते हैं, जहां से बाहर निकलना उनके लिये बिलकुल नामुमकिन सा हो जाता है। वर्तमान में ड्रग्स का कारोबार पूरे देश में एक भयावह रूप ले चुका है, इसकी रोकथाम तथा युवाओं के बीच बढती हुई नशे पृवृत्ति को रोकने के लिये हम सभी को एकजुट होकर सामने आना होगा और इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अभिभावकों व शिक्षकों की है। प्रत्येक अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने बच्चों को समय देते हुए उन्हें नशे के कुप्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक कर उनमें अच्छे संस्कार जागृत करें। प्रत्येक अभिभावक को यह समझना होगा कि वे बच्चों के प्रति अपना व्यवहार मित्रवत रखते हुए उन्हें समय दें, क्योंकि युवा अवस्था की दहलीज पर कदम रखते ही कई बातें बच्चों के मन को विचलित करती हैं तथा अपने अन्दर हो रहे परिवर्तनों के सम्बन्ध में बच्चे अक्सर अभिभावकों को बता नहीं पाते तथा बुरी आदतों की ओर खिंचे चले जाते हैं।
एसएसपी ने उपस्थित छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की कि वे स्वयं को नशे के इस दलदल से दूर रखते हुए अपने परिवार, रिश्तेदारों तथा आस-पास के लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करेंगे तथा आगे बढकर एक सशक्त समाज की स्थापना करेंगे। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने तथा नशे के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए नशे के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के अतिरिक्त स्कूल के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकगण तथा सभी छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…