देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा जनपद में शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को जनपद के अवस्थित शराब की दुकानों में नियमित अभियान चलाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही दुकानों पर अनिवार्यत: रेट लिस्ट चस्पा करने, तथा हमारी दुकान पर ओवर रेटिंग नही होती है की बैनर लगाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी के निर्देशो के अनुपालन में आबकारी विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकान ट्रांसपोर्ट नगर, विदेशी मदिरा की दुकान रानी पोखरी, मोथरोवाला महिंद्रा शोरूम के पास, देशी मदिरा की दुकान डोईवाला, हरिद्वार बायपास रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देसी मदिरा की दुकान हरिद्वार बाईपास रोड स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया जिस पर संबंधित अनुज्ञापी पर अर्थदंड की कार्रवाई गतिमान है।
निरीक्षण के दौरान सभी अनुज्ञापियो को निर्देशित किया गया कि दुकान पर ओवर रेटिंग नहीं की जा रही है संबंधी पोस्टर चस्पा करें तथा ग्राहकों को बीजक भी दें।
जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया कि विभिन्न माध्यमों से शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतें पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। तथा दुकानों पर अनिवार्यतः पोस्टर चस्पा किया जाए कि इस दुकान पर निर्धारित मूल्य पर शराब एवं बियर की बिक्री की जा रही है कोई ओवर रेटिंग नहीं की जा रही है। पोस्टर ना लगाने वाली दुकानों पर कार्यवाही करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए। साथ ही ओवर रेटिंग एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आबकारी एक्ट में वर्णित प्रावधानों के अनुसार कठौर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ओवर रेटिंग पर छापामारी अभियान जारी है
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…