देहरादून । कांग्रेस भूतकाल एवं भाजपा वर्तमान एवं भविष्य की पार्टी है । उत्तराखंड में हरीश रावत अपने आप को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करवाने के प्रयास में लगे हैं, पर उनकी पार्टी को उन पर विश्वास ही नहीं है । राहुल गांधी एवं प्रियंका वाड्रा यूं भी अपने परिवार से बाहर किसी पर विश्वास नहीं करते ।
भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न सभाओं को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का है । उन्होंने यूं ही नहीं कहा है पिछले 5 वर्ष में ऑल वेदर रोड, चार धाम विकास योजनाएं और केंद्र एवं राज्य की विभिन्न योजनाओं द्वारा जो विकास हुआ है वह आगे भी जारी रहना चाहिए ताकि आने वाले समय में उत्तराखंड विश्व के पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभरे ।
भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बयान करते हुए अटल आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना हर घर नल हर नल जल, घसियारी कल्याण योजना आदि का उल्लेख करते हुए कहा की कोरोना काल में जब सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता घरों में कैद थे तब भाजपा कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्य में लगे थे । हमारे सामाजिक सरोकार ही हमें और राजनीतिक दलों से आगे ले जाते हैं हमारे कार्यकर्ता पार्टी द्वारा घोषित अब की बार 60 को अवश्य धरातल पर लाएंगे और प्रदेश में इतिहास बदल कर एक बार फिर भाजपा की सरकार स्थापित करेंगे ।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि मोदी से पूर्व की सरकारों ने हिंदू आस्था के केंद्रों पर कभी पैसा खर्च नहीं किया वरन उसका दुरुपयोग किया मोदी सरकार आने के बाद काशी हो चार धाम हो जगन्नाथ पुरी हो इन तीर्थ स्थलों के विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है !
विजय संकल्प यात्रा के दौरान हुई सभाओं को प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ,महापौर सुनील उनियाल गामा ,विधायक विनोद चमोली ,खजान दास ने भी संबोधित किया ।
विजय संकल्प यात्रा में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट , गढ़वाल मंडल यात्रा संयोजक वीरेंद्र बिष्ट ,महानगर यात्रा संयोजक सिद्धार्थ अग्रवाल ,सह संयोजक सतेंद्र नेगी ,रतन सिंह चौहान, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल चावला महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट सहित महानगर के सभी मंडलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने हजारों की संख्या में भाग लिया ।
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों और मेहमानों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने…
देहरादून।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अन्य राज्यों और देशों…
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तराखंड के झांकी कलाकारों ने अपने…
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…