रूद्रपुर । जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जनपद में गेंहू खरीद से सम्बन्धित क्रय केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं एवं तैयारियो के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की ।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि किसानों की आवश्यकतानुसार गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में वारदाना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि खरीद के समय वारदानों की कमी न हो। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गेंहू क्रय के सम्बन्ध में जो भी कार्य किये जाने है उन्हे प्लानिंग के तहत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तोल कांटा का परीक्षण करते हुये उन्हे निर्धारित स्थानों पर लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि समय पर भण्डारण की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी क्रय केन्द्रों पर लगाई जायेगी उन कर्मचारियों को पूर्व में ही सम्पूर्ण जानकारी देते हुये तैनात करें। उन्होने कहा कि क्रय केन्द्रों में कोई भी अनियमितता पायी गयी तो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मंे लाई जायेगी। उन्होने कहा कि गेहूं क्रय केन्दों पर पंखा, त्रिपाल, पानी, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने सभी क्रय ऐजेंसियों को निर्देश दिये कि क्रय केन्द्रों पर कार्मिकों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये।आरएफसी हरवीर सिंह ने बताया कि जनपद में सहकारिता विभाग के 115, खाद्य विभाग के 22, एनसीसीएफ के 06 एवं नैफेड के 22 कुल 165 क्रय केन्द्र बनाये गये है।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक मण्डी निर्मला बिष्ट, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, सचिव मण्डी आशा गोस्वामी, विनोद पलड़िया, ललित मोहन पाण्डे, कैलाश चन्द्र शर्मा, मोहन चन्द्र जोशी के साथ एमएल टम्टा, हेम चन्दू, धीरज कुमार सैनी, तुलसी सामन्त, राजेन्द्र सिंह, अशोक कुमार सुरेश सिंह, रजनी, दिनेश सिंह थापा आदि उपस्थित थे।