देहरादून। सचिवालय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान, सीएस ने निर्देश दिए कि किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाए। नई वैरायटी की फसलों को विकसित करने के लिए प्रदेश में ही प्रयास किए जाएं।सीएस ने पोषक अनाजों की खेती को अधिक प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य के बहुत से उत्पाद बाय-डिफॉल्ट ऑर्गेनिक हैं, इनकी मार्केटिंग अति आवश्यक है। राज्य को ऑर्गेनिक स्टेट के रूप में विकसित करने के लिए रासायनिक कीटनाशकों को प्रतिबन्धित करना होगा।उन्होंने कहा कि योजना के तहत वितरित स्ट्रॉ रीपर का वितरण सफल रहा तो इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। अच्छी योजनाओं के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी। इन योजनाओं पर आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार से भी फण्ड उपलब्ध कराया जाएगा।