रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पीसी गोरखा ने एक बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
अनुसूचित जाति बहुल्य क्षेत्रों में स्पेशल कम्पोनेंट प्लान योजना, जिलायोजना एवं केन्द्र, राज्य सरकार के अन्तर्गत जो योजनाऐं प्राप्त होती है।उनका शतप्रतिशत लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुॅचाना सुनिश्चित करें।उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्यदायीं संस्थाओं को निर्देश दिये हैं ।
कि विकास योजनाओं को समयवद्व पादर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ आपस में समन्वय बनाते हुए धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें।क्योंकि सरकार की मनंसा है कि अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाऐं जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचे।
समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, कुमाऊँ मण्डल विकास निगम, जिला पंचायत एवं युवा कल्याण विभागों में अनुसूचित जाति के लाभार्थियों की नियुक्ति से सम्बन्धित रोस्टर की जानकारी ली।
बाईट। उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पी सी गोरखा