विकासनगर lभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी केआवाहन पर भारत की स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 9 अगस्त 2022 से कांग्रेस के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्राएं निकाली जा रही हैं ।जिन के क्रम में आज कांग्रेस के कद्दावर नेता उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में अशोक आश्रम कटा पत्थर चीलियों से भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई जो अंबाडी होते हुए बुलाकी वाला, खेड़ा पांचवा भुजा वाला पश्चिमी वाला बदामा वाला होते हुए छोटू वाला तक गई । इसी क्रम में आगे भी स्वतंत्रता दिवस तक लगातार यह यात्रा जारी रहेगी ।
भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय जनता भी तिरंगा झंडा हाथ में लिए उत्साह पूर्वक नारेबाजी करते हुए शामिल हुई, अनेक स्थानों पर स्थानीय जनता ने भारत जोड़ो यात्रा पर पुष्प वर्षा की और स्वागत किया ।
यात्रा में शामिल कांग्रेस जन और स्थानीय निवासी वंदे मातरम, भारत माता की जय, देश के शहीद अमर रहे, इंदिरा गांधी अमर रहे राजीव गांधी अमर रहे पंडित नेहरू अमर रहे आदि नारे लगाते रहे और जनता को संदेश दिया कि भारत को जोड़ने की जरूरत है, भारत का विकास आपस में प्यार मोहब्बत बढ़ाने से ही हो सकता है ।
भारत जोड़ो यात्रा में पूर्व मंत्री नवप्रभात के साथ, ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, आशीष पुंडीर, भास्कर चुग, जिला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल , जीवन सिंह, पूर्व चेयरमैन नीरज अग्रवाल, जिला महासचिव राजीव शर्मा, विकास शर्मा, अजमेर सिंह राठौर, राजेश सिंघल, इलम चंद मुल्तानी, संदीप भटनागर, शहजाद, अफजल बेग, अयूब खान, क्षितिज वर्मा शैलेंद्र भटनागर रोहित सचिन याकूब शहीद आदि अनेक कांग्रेस जन शामिल रहे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…