रिपोर्ट । ललित जोशी ।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में भी कोरोना की मार देखने को मिल रही है।
जहां बरोमास पर्यटकों का तांता लगा रहता था। आज नैनीताल में सुनसानी देखी गयी।
बाजरों में भी बिरयानी छायी हुई है। एक दुक्के लोग ही नजर आ रहे हैं। इधर नाव चालक से लेकर फड़ लगाने वाले चिंतित नजर आने लग गये हैं। अगर यही हाल रहा तो जो लोग रोजमर्रा कमाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे । उनके सामने अभी से परेशानी खड़ी होने लग गयी है। वैसे तो नैनीताल में पर्यटकों की कमी तो दिखाई दे रही । पर कई हदों तक कोरोना नामक घातक बीमारी को रोकने में कामयाबी मिल सकती है।