विकास नगर ।क्षेत्र में लगातार की जा रही अघोषित विद्युत कटौती आक्रोशित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कद्दावर नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में मुख्य बाजार स्थित तिलक भवन से यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता के कार्यालय तक जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के कार्यकर्ता लगभग 12 बजे तिलक भवन पर एकत्र हुए और वहां उन्होंने प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता, स्थानीय विधायक के जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ने और विद्युत विभाग के निकम्मे पन पर चर्चा की । इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में एक जुलूस की शक्ल में तिलक भवन से विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय की ओर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रस्थान किया। इस मौके पर प्रदेश की भाजपा सरकार, भाजपा के स्थानीय विधायक एवं विद्युत विभाग के विरुद्ध कांग्रेसी कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते रहे, फिर कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पहुंचकर लगभग आधे घंटे तक जबरदस्त नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा कि प्रदेश की सरकार जहां एक और लगातार बिजली को महंगा कर रही है बिजली बिलों पर अनेक प्रकार के सर चार्ज वसूले जा रहे हैं, इसके बावजूद जनता को उसके हक की बिजली नहीं दी जा रही है l कांग्रेस ने बहुत लंबे समय तक संयम बरता है लेकिन अब पानी सर के ऊपर से जाने लगा है l यदि जनता को उसके हक की बिजली नहीं मिलती तो इससे जनता को बहुत भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसे कांग्रेस सहन करने वाले नहीं है l उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जनता के हक की बिजली उद्योगों को बेची जा रही है l पछवा दून अपने आप में भारी मात्रा में बिजली उत्पादन करने वाला क्षेत्र है, इसके बावजूद स्थानीय जनता को बिजली के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम के लिए प्रदेश की सरकार मजबूर कर रही है l कांग्रेस इस सब को बिल्कुल भी सहन करने के पक्ष में नहीं है l नवप्रभात ने कहा कि आज कांग्रेस ने सांकेतिक प्रदर्शन किया है, यदि प्रदेश की सरकार और बिजली विभाग अपना व्यवहार नहीं सुधारते हैं और जनता को उनके हक की बिजली नहीं देते हैं तो कांग्रेस को एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने को बाध्य होना पड़ेगा l
इस मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस नेता भास्कर चुग, संजय जैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल, मोहम्मद नईम, अजमेर राठौर, दिनेश चौहान, उमेद सिंह, शुभम भटनागर, अभिनव ठाकुर, फहीम, साजिद, क्षितिज वर्मा, विनय सुरेश जयपाल शशि मोहित सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे l
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…